सीएम धामी ने की जंगल सफारी, दिखा रोमांचित दृश्य
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार सुबह जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व का दौरा किया। जहां उन्होंने सफारी की और पर्यटकों के साथ बात की। यहां सीएम धामी को टाइगर दिखा। देर रात्रि रामनगर पहुंचे सीएम धामी ने सुबह-सुबह कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी पर निकले उन्होंने वहां टाइगर स्पॉट किया। गेट पर ही खड़े पर्यटकों का अभिवादन स्वीकार किया और पार्क के अंदर जाते हुए ही उन्हें हिरन का पीछा करते टाइगर का दृश्य दिखा जो बेहद रोमांचित था। वहां खड़े पर्यटक भी अपने बीच सफारी वाइल्ड लाइफ ड्रेस पहने सीएम धामी को देख हैरान रह गए और अभिवादन करने लगे। बिना किसी सुरक्षा तंत्र के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यहां भी पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन की चर्चा की।सीएम धामी ने सुरक्षा निगरानी के लिए ड्यूटी करने वाले हाथियो को भोजन भी खिलाया।सीएम ने फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चाय पी। सीएम धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य, रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के दिगांत नायक, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा पराग धकाते के साथ प्रशासनिक बातो पर बातचीत की और समीक्षा की।