कहीं आपके पास तो नहीं आया राम मंदिर निर्माण के लिए चन्दा लेने को फोन ?
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
देहरादून : जहां एक तरफ अयोध्या राम मंदिर के भव्य आयोजन की तैयारियां ज़ोरो पर हैं वहीँ ठग भी निशाना बनाए कुछ नया करने में लगे हैं। आपको बतादें कि अब अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर भी साइबर ठगों ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया है। साइबर ठग लोगों को चंदे के नाम पर फोन करते हैं और जानकारी मांगते हैं और खतों को साफा कर देते हैं। अभी तक एसटीएफ या साइबर थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन, एसटीएफ ने इस मामले में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
आपको बतादें कि राममंदिर निर्माण के लिए जन्मभूमि ट्रस्ट को इतनी धनराशि प्राप्त हुई है कुछ ही हिस्सा खर्च हुआ है। देश में हर बड़े आयोजन या क्रियाकलापों से संबंधित मौकों को साइबर ठग भुनाने में लग जाते हैं। चाहे चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा हो या फिर अन्य सेवाएं ठगों ने मंदिर निर्माण में चंदे की मांग करते हैं। युवक के पास बीते शनिवार को एक फोन आया जो कंप्यूटरीकृत फोन कॉल थी। इसमें उनसे चंदे के लिए 100, 200 और इससे अधिक के लिए तमाम नंबर दबाने के लिए बोला गया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की फोन कॉल से सावधान होने की जरूरत है।