मजदूरों के हक में बड़ा फैसला, तैयार होगा सॉफ्टवेयर
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
अब किसी भी नई निर्माण परियोजनाओं से कर्मकार बोर्ड को लेबर सेस तत्काल मिलेगा। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के स्तर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा, एक प्रतिशत लेबर सेस ऑनलाइन सीधे बोर्ड के खाते में जमा हो जाए। अभी तक प्रदेश में जितनी भी निर्माण परियोजनाएं शुरू की गई हैं,कि प्रतिशत लेबर सेस कर्मकार बोर्ड के खातों में आते-आते लंबा समय लग जाता है। कई बार तो कई प्रोजेक्ट का करोड़ों रुपये का सेस एक साल तक भी बोर्ड के खातों में नहीं पहुंच पाता। श्रमिकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं पर भी असर पड़ता है।इससे विकास प्राधिकरणों का झंझट भी कम हो जाएगा।