Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • Bahu uday seva sansthan ke dwara samudayic charcha ka ayojan .

Bahu uday seva sansthan ke dwara samudayic charcha ka ayojan .

Listen to this article

बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार के के द्वारा फोर्सेज के सहयोग से विकासखंड बहादराबाद अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में, प्रारंभिक बाल देखरेख के मुद्दे को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करवाने के मुद्दे पर सामुदायिक चर्चा का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री प्रमोद कुमार ने की l बैठक में पूर्व बैठक की चर्चा को आगे बढ़ते हुए फोर्सज एवं बहुउदय लोक सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रारंभिक बाल देखरेख के कार्यों पर चर्चा की गई l सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई, और इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण, अनेक माइग्रेंट महिलाओं ने, क्रैच केंद्र खोले जाने की मांग की, तथा छोटे बच्चों के लिए ,आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त जगह ,खेलकूद आदि के स्थान भी होने चाहिए ,इसकी भी ग्राम प्रधान से मांग की l आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी बाल विकास विभाग द्वारा इस संबंध में चलाए जा रही योजना की जानकारी दी ,और सिडकुल एरिया होने के कारण ,सबसे अधिक माइग्रेंट इस एरिया में होने के कारण , क्रैच केंद्र खोले जाने , पानी की समस्या, कूड़ेदान का निवारण, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, छोटे बच्चों के लिए ,खेलकूद व अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की l मनोज कुमार के द्वारा समस्या सुनी गई व ग्राम प्रधान श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वह अपने स्तर से भी ,अधिकारियों से इस संबंध में डिमांड करेंगे l बाल देखरेख के मुद्दों को ग्राम पंचायत विकास योजनाओं जीपीडीपी इस बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र में प्रतिभागियों में से पांच समुदाय नेता चुने गए पूनम , मधुबाला, पिंकी, रूपा, गीता, अनीता बर्मन इस अवसर पर गांव के लगभग 40 महिलाएं ,पुरुष व हर्षित पाल अनीता बर्मन प्रवेश चौहान बबीता चौहान पूनम रूप मधुबाला पिंकी सविता कविता पर मिला रानी गीता निशा देवी सुनीता अंजू रश्मि आदि उपस्थित रहे lअंत में मनोज कुमार पाल अध्यक्ष बहू उदय लोक सेवा संस्थान ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम प्रबंधक अनीता बर्मन ने समापन की घोषणा की l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required