Bahadrabad me lagaya gaya nisulk swasthya shivir
“बहादराबाद में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप।”
हरिद्वार। आई. एन.पी.सी क्लिनिक भगत सिंह चौक निकट चंदेला होम्योपैथिक की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें फिजिशियन शिवम शेट्टी हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट देहरादून के डॉक्टर के एवं डॉ राजीव रंजन तिवारी न्यूरो, मानसिक रोग, यौन रोग नशा मुक्ति विशेषज्ञ द्वारा एवं डॉक्टर के के करौली द्वारा लगभग 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गई इसमें मरीजों की पेशाब की जांच , कोलेस्ट्रॉल की जांच, बीपी एवं ECG की निशुल्क जाँच कर दवाइयां का वितरण निशुल्क किया गया।
शिवम शेट्टी हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट देहरादून के डॉक्टर के एवं डॉ राजीव रंजन तिवारी न्यूरो, मानसिक रोग, यौन रोग नशा मुक्ति विशेषज्ञ द्वारा एवं डॉक्टर के के करौली एवं साईं मंदिर के अधिकारी लोग उपस्थित रहे।






