क्षेत्रवासियों को मिलेगी सीवर जाम की समस्या से निजात
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
क्षेत्र के निवृत पार्षद अनिरुद्ध भाटी के प्रस्ताव पर उत्तराखण्ड जल संस्थान (गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई) द्वारा स्वतः मुनि उदासीन आश्रम वाली गली व अखण्ड गीता मन्दिर के समीप सीवर लाइन सफाई व क्षतिग्रस्त सीवर पाइप व चैम्बरों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। सफाई व मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुये निवृत पार्षद भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती आबादी व तीर्थ यात्रियों के भारी दबाब के चलते क्षेत्र की सीवर लाइन अनेक स्थानों पर चौक होकर ओवर फ्लो हो रही थी तथा क्षतिग्रस्त सीवर पाइप व चैम्बरों के चलते स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर भारी संख्या में आश्रम, धर्मशाला व होटल स्थित हैं।
क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के चलते लाइन ओवर फ्लो होने के कारण सड़कों पर बह रहे, मल-मूत्र से संक्रामक रोग के प्रसार का खतरा भी उत्पन्न हो रहा था। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई ने क्षेत्र में सीवर लाइन की सफाई व मरम्मत का कार्य शुरू कर किया है। जिससे निश्चित रुप से क्षेत्रवासियों को सीवर जाम व ओवर फ्लो की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने उत्तराखण्ड जल संस्थान (गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई) का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई से राजकुमार यादव, नरेन्द्र गुप्ता, जसवीर, आदित्य राणा, गुरुदेव राणा, नीलमणि पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर, दिनेश शर्मा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, गोपी सैनी, राघव ठाकुर, रुपेश शर्मा, विक्की प्रजापति, सोनू पण्डित, हरीश साहनी, नाथीराम प्रजापति, उमेश पाण्डेय, रवि पाण्डेय, प्रकाशवीर, जसवीर सिंह, आदित्य यादव समेत अनेक क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
