वन्दे भारत की तरह पहली अमृत भारत ट्रेन की होने जा रही शुरुआत,पीएम करेंगे उद्घाटन
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
लखनऊ : वंदे भारत ट्रेन की तरह अब रामनगरी अयोध्या से देश को पहली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है। आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ दिल्ली से दरभंगा जाने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन भागेगी । यह ट्रेन रामनगरी को माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी से भी जोड़ेगी। लखनऊ मंडल के एपीआरओ विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि 22 कोच वाली भगवा रंग की अमृत भारत ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी होगी।प्लेन रूपी इस ट्रेन में आगे पीछे दोनों तरफ इंजन बनाया गया है। आठ जनरल बोगी, 12 स्लीपर और दो एसी कोच में 683 यात्री सफर कर सकेंगे। इससे अयोध्या से लखनऊ की दूरी महज डेढ़ घंटे की होगी।