आदित्य परिवार ने आयोजित की आध्यात्मिक,दार्शनिक यात्रा
हरिद्वार । आदित्यम परिवार द्वारा साप्ताहिक आध्यात्मिक,दार्शनिक यात्रा प्रथम बार आयोजित की गई जिसमें मुंबई, जयपुर, हरिद्वार के श्रद्धालुओं ने राधारमण लाल के मुख्य सेवारत आदित्य गोस्वामी महाराज के तत्वाधान में यात्रा सकुशल सम्पन्न की जिसमें भगवान जगन्नाथ, गंगा सागर, माँ काली कलकत्ता, स्वामी हरिदास जी की तपोभूमि, चैतन्य महाप्रभु जी समाधि स्थल आदि मंदिरों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।
जिसमें साधना गोस्वामी, के. के. शर्मा,राधिका, मिलन, मोनिका,डॉ गौरव अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, जय, मनीष, अमृता, सपना, पंकज चौहान, प्रीति, राजकिशोर, कल्याण, इति, नरेश आहूजा, दीक्षा, श्रेय, आराध्य, पूनम सोनी, कविता, प्रभात मेहता, बीना आदि ने प्रतिभाग किया। सभी को महाराज के द्वारा तीर्थों का महत्त्व समझाया गया।