Jiladhikari dwara Ganga sanrakshan ke bare me uthaye Gaye Kadamo ke bare me charcha
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला गंगा संरक्षण समित की एक बैठक आयोजित हुई l बैठक में डीएफओ नीरज शर्मा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गंगा संरक्षण के सम्बन्ध में उठाये गये कदमों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी l
बैठक में कास्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के संबंध में चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने बार-बार आने वाली ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेते हुये अपर जिलाधिकारी( वित्त-राजस्व) के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर , जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पुलिस तथा अन्य समिति के सदस्य आपसी समन्वय बनाते हुए कस्सावान नाले का सप्ताह में दो दिन निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा कहा कि दोषी पाए जाने पर संगत धाराओं में कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंl
