कतर से सकुशल लौटे कैप्टन सौरभ से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कतर से रिहाई के बाद दून में अपने घर पहुंचे कैप्टन सौरभ वशिष्ठ और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कैप्टन सौरभ वशिष्ठ को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व नौसैनिक सौरभ वशिष्ठ से उनके टर्नर रोड स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सौरभ वशिष्ठ की रिहाई विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद और भारत की बढ़ती ताकत की पहचान है। कहा, उनकी रिहाई मोदी है तो मुमकिन है का स्पष्ट उदाहरण है। सौरभ काफी समय के बाद मुश्किलों का सामना कर वापस घर लौटे हैं, उनके परिवार के लिए यह अवसर दीपावली जैसा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों एवं विदेशों में रह रहे प्रवासी सभी भारतीयों को परिवारीजन कहते हैं और सभी का परिवार के मुखिया की तरह ध्यान रखते हैं। यह मौत की सजा का सामना कर रहे कतर से सौरभ वशिष्ठ की सकुशल वापसी का सबसे बड़ा उदाहरण भी है। उनके परिवार के साथ ही उन्हें भी विश्वास था कि कतर में फंसे सभी आठ लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर वापस लाएंगे।
