श्रीराम के दर्शन के लिए पैदल निकल पड़े राम भक्त हनुमान उर्फ़ सुशील गाबा,रोज़ चलेंगे 35 किलोमीटर
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
रुद्रपुर : रुद्रपुर शहर में सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सदैव सम्मिलित रहने वाले हनुमान भक्त सुशील गाबा अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पैदल निकले हैं।हाथ में सनातनी ध्वज थामे पैछल रवाना हो चुके सुशील ने 14 दिनों में अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य बनाया है। रोजाना 35 किलोमीटर पैदल चलेंगे। सुशील बीते आठ साल से शहर की प्रमुख रामलीला में हनुमान बनते हैं। आपको बतादें कि सोमवार की सुबह सुशील ने शहर के प्रमुख श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से पैदल यात्रा शुरू की और निकल पड़े। उन्होंने बताया है कि अचानक उनके मन में अयोध्या तक पैदल यात्रा करने का विचार आया । जिसके बाद उन्होंने पैदल यात्रा करने का निर्णय कर लिया। उनकी टीम वाहन से भी साथ चल रही है। उनकी पूरी कोशिश है कि वो आगामी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएं और ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हों। जगह-जगह मिल रहे लोग उनको धार्मिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।