Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • गोली मारकर ज्वेलर्स की हत्या, इलाके में सनसनी

गोली मारकर ज्वेलर्स की हत्या, इलाके में सनसनी

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman

उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता से हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां देवरी गांव में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर्स को गोली मार दी। आनन-फानन में ज्वेलर्स को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता निवासी 40 वर्षीय रमेश रस्तोगी की देवरी की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में थे। तभी अचानक दो नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और दुकान में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी। रमेश की गर्दन पर दो गोली लगीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच दोनों नकाबपोश युवक बाइक से फरार हो गए।

व्यापारियों ने घायल रमेश को खटीमा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकान में पहुंचकर सीसीटीवी खंगाले। एएसपी वीर सिंह ने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required