मोरी पुलिस ने चरस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बडकोट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम ने दो युवकों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 28.01.2025 की देर सायं को मोरी-नेटवाड रोड पर रा0इ0कॉ0 से आगे चेकिंग के दौरान विरेन्द्र थापा व लविश नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07DY-6797 (स्कूटी) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 712 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम-
1–रणवीर सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2–कानि0 अनिल तोमर
3-कानि0 गणेश राणा
