जल्द होगी 1500 एलटी शिक्षकों की नियुक्ति
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार चमोली में जनता दरबार/बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 110 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं अवशेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिक्षकों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि एलटी में 1500 शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। जल्द ही जनपद को शतप्रतिशत शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। कहा कि हमारी सरकार लगातार जनता के बीच में रहकर काम कर रही है। और उनकी समस्याओं का निदान कर रही है। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को सीएम घोषणा के कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बहुउददेशीय शिविर में अधिकांश शिकायतें सड़क, पेयजल, विद्युत, जंगली जानवरों से नुकसान, शिक्षकों की तैनाती से संबंधित रहीं। विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय कन्या विद्यालय नैग्वाड द्वारा हाईस्कूल को उच्चीकृत करने को लेकर प्रभारी मंत्री ने मुख्य शिक्षाधिकारी प्रस्ताव देने और राइका इण्टर कालेज अल्कापुरी, बैराग्ना, जूनियर हाई स्कूल सुनाऊ,कनोल में शिक्षकों की कमी को लेकर व्यवस्था पर शिक्षक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तीन विद्यालयों में विद्युत संयोजन की समस्या को लेकर उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में जहां जहां बिजली के संयोजन नहीं किए गए उनकी लिस्ट साझा करने के निर्देश दिए। और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी विद्यालयों में विद्युत संयोजन किया जाएगा।
