जवाहरलाल नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र हरिद्वार, द्वारा 29 अगस्त 2024 मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय केंद्र हरिद्वार प्रांगण में शाम 5:00 बजे से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । खेल प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण Tug of War (रास्ता खींच) प्रतियोगिता रहा।
रस्सा खींच प्रतियोगिता में हरिद्वार की विभिन्न सम्मानित संस्थाओं ने हिस्सा लिया जिनमें हरिद्वार रॉयल राइडर्स, जिला बार एसोसिएशन, प्रेस क्लब हरिद्वार, कम्युनिटी सेंटर शिवालिक नगर, रिलायंस जिओ, रेल वॉरियर, भेल सनराइज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरिद्वार पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया।
महिलाओं की ओर से आभा पेरेंट्स, कमला नेहरू, ताइक्वांडो वारियर, क्रिकेट कनेक्ट और रानी लक्ष्मीबाई शिवालिक नगर महिला टीमों ने प्रतिभाग किया।
सभी प्रतियोगिताओं में कांटे की टक्कर देखने को मिली अंत में पुरुष टीमों से की ओर से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन विजेता बनी, तो वहीं कम्युनिटी सेंटर शिवालिक नगर पुरुष टीम उपविजेता रही l
महिला टीम में कमला नेहरू 11 विजेता और आभा पेरेंट्स उपविजेता रही।
कार्यक्रम के अतंर्गत हरिद्वार शहर से खेल जगत की 11 विभूतियों को प्रमुख खेलों में उनके बहुमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए कब्बड्डी से श्री सुभाष सिंह घई, श्री कुवात्रा जी, श्री रविन्द्र सिंह, हॉकी से श्री हरबंश सिंह, ए ए खान, आई जे एस संधू, बास्केट बॉल से श्री गुरदीप सिंह विर्दी, क्रिकेट से जान मोहम्मद, कुश्ती से श्री ओमवीर सिंह एवं एथलीट श्री सुंदर सिंह रौतेला आदि को संस्था द्वारा शाल एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया …
उपरोक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रेडियो एफएम द्वारा प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार शहर के सम्मानित अतिथिगण को सादर आमंत्रित किया गया कार्यक्रम में श्री नितिन गौतम प्रेसिडेंट गंगा सभा, श्री महेश जोशी उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन,श्री अजय मलिक दिन स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट गुरुकुल, पविंदर सिंह बल वाइस प्रिंसिपल डीपीएस रानीपुर, श्री अमित कुमार शर्मा बेल फेब्रिकेशन एंड वेल्डिंग टेक्नोलॉजी, आलोक शर्मा सोशल वर्कर एंड ट्रस्टी दिव्य प्रेम सेवा मिशन, डॉ चंदेला जी सीनियर होम्योपैथिक डॉक्टर, आचार्य सुधांशु डायरेक्टर आर्यन कॉलेज ऑफ़ स्कूल, श्री सुमित्रा पांडे इंडस्ट्रियल एडवाइजर उत्तराखंड स्टेट्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी संगठन, आचार्य पदम सुवेदी एक्स प्रिंसिपल गरीबदास संस्कृत महाविद्यालय, लता जोशी प्रेसिडेंट जिला महिला कांग्रेस हरिद्वार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा सोशल वर्कर, ने अतिथि पद स्वीकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
खेल प्रतियोगिता में श्री रणवीर सिंह और श्री आजाद खान ने मैच रिफ्रेश की भूमिका निभाई वहीं मंच का सकुशल संचालन करने हेतु श्री नरेश मोहन जी को आमंत्रित किया गया। संस्था की ओर से कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री पदम प्रकाश शर्मा जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओ पी चौहान जी, उपाध्यक्ष श्री ऐसे जयसवाल जी, उपाध्यक्ष श्री सुभाष जी, सचिव श्री सुखबीर सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जी एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।



