Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand News/
  • जीरो जोन, पार्किंग और यातायात पर बड़ा प्लान—मेलाधिकारी सोनिका ने दिए सख्त निर्देश

जीरो जोन, पार्किंग और यातायात पर बड़ा प्लान—मेलाधिकारी सोनिका ने दिए सख्त निर्देश

Listen to this article

हरिद्वार।।
कुंभ मेला–2027 की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से मेलाधिकारी सोनिका के नेतृत्व में अपर मेलाधिकारी कुम्भ मेला-2027, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई खण्ड, पीआईयू, पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ मेला तथा यातायात निरीक्षक हरिद्वार की संयुक्त टीम ने पुल जटवाड़ा से पुराने नीतिपास मार्ग तक विस्तृत निरीक्षण किया। टीम ने मार्ग के दोनों ओर यातायात, सौंदर्यीकरण, पार्किंग तथा श्रद्धालु सुविधाओं की समग्र समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान लिये गये प्रमुख निर्णय

प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं जियोमैट्रिक सुधार
दुर्गा चौक, आर्य नगर चौक, रानीपुर मोड़, शिवमूर्ति चौक तथा वाल्मीकि चौक पर सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ–साथ यातायात के अनुरूप जियोमैट्रिक इम्प्रूवमेंट किए जाने के निर्देश पीआईयू लोक निर्माण विभाग को दिए गए। इन सुधारों से कुंभ अवधि में बढ़ने वाले वाहनों के दबाव को सुचारू रूप से प्रबंधित किया जा सकेगा।
हरिद्वार शहर में पार्किंग सुविधाओं का विस्तार
कुंभ मेला के दौरान भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपर रोड पर पोस्ट ऑफिस के निकट दोपहिया वाहनों के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग विकसित करने के निर्देश दिए गए। इससे शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव कम होगा।
मायापुर क्षेत्र में नई पार्किंग व्यवस्था
मायापुर में नगरपालिका की उपलब्ध भूमि पर एक विस्तृत पार्किंग विकसित किए जाने हेतु पीआईयू लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मिले। इससे मायापुर—हर की पैड़ी मार्ग पर भीड़ प्रबंधन बेहतर किया जा सकेगा।
बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के सामने रेहड़ी–पटरी व्यवस्था का पुनर्गठन
निरीक्षण टीम ने बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन के सामने लगी रेहड़ियों को व्यवस्थित स्थान प्रदान किए जाने और वहां सफेद पट्टी चिन्हांकन कर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया। इससे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों की आवाजाही और सहज होगी।
जीरो जोन की गलियों का सौंदर्यीकरण
हरिद्वार के जीरो जोन में स्थित गलियों को स्वच्छ, आकर्षक और यातायात-अनुकूल बनाने हेतु विशेष सौंदर्यीकरण कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए। यह क्षेत्र कुंभ मेला के दौरान मुख्य केंद्र के रूप में कार्य करता है।
पुल जटवाड़ा के निकट नये घाट का निर्माण
अपर कैनाल स्थित पुल जटवाड़ा के पास श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नया घाट विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश सिंचाई खंड हरिद्वार को दिए गए। इससे स्नानार्थियों की संख्या को देखते हुए वैकल्पिक घाट उपलब्ध होगा और भीड़ का दबाव कम होगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required