Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

Listen to this article

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकोढा खुर्द के 20 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक देर रत ककरीब 12.30 बजे लक्सर पुलिस को कन्ट्रोल रुम के माध्यम से लक्सर और रायसी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने कह सूचना मिली।


सूचना पर थाने से तत्काल चेतक पुलिस व रात्रि अधिकारी कमल कांत रतूड़ी मौके पर पहुंचे। मुण्डाखेडा फाटक से करीब 500 मीटर आगे रायसी की ओर एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षत हालत में पडा मिला। मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे और दोनों टांगें कटी हुई थीं। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त अर्चित पुत्र संजय उम्र 20 वर्ष निवासी अकोढा खूर्द लक्सर के रुप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दी।


अर्चित की मौत की खबर से परिजनों के होश उड़ गये। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों से मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों का कहना है कि अर्जित एक होनहार लड़का था। युवक रात्रि में ट्रेक पर क्या कर रहा था यह जांच का विषय है। रेलवे प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से कटकर होना मान रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल रुड़की मोर्चरी भिजवाया।


जांचकर्ता अधिकारी कमलकांत रतूड़ी का कहना कि प्रथम दृष्टया में युवक की मौत ट्रेन से कटकर प्रतीक हो रही है। युवक ने आत्महत्या की है या कुछ ओर मामला है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required