Search for:
  • Home/
  • Latest News/
  • रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत ने आठ विकेट से रौंदा

रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत ने आठ विकेट से रौंदा

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan

कप्तान रोहित शर्मा के ऐतिहासिक 31वें वनडे शतक के बूते भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान पर 90 गेंद पहले एकतरफा जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने 84 गेंद में 131 रन की रिकॉर्ड्स से भरी पारी खेली। विराट कोहली 56 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद यह भारत की लगातार दूसरी जीत थी। 1.50 नेट रनरेट के साथ भारत अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ चुका है। न्यूजीलैंड 1.9 नेट रनरेट के साथ पहली पोजिशन पर है।

मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 272/8 का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन ने ओमरजई 62 रन के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़। जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिये। हार्दिक पंड्या ने दो जबकि कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाये। मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में बिना किसी सफलता के 76 रन लुटाए।

जवाब में भारत ने ओवर में 35वें ओवर में विराट कोहली के विनिंग चौके के साथ दो विकेट खोकर मैदान मार लिया। श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेली। ईशान किशन 47 गेंद में 47 रन बनाकर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। 16 चौके और पांच छक्कों की मदद से 131 रन बनाने के अलावा रोहित शर्मा ने ईशान किशन (47) के साथ पहले विकेट के लिए 112 गेंद में 156 रन और विराट कोहली (नाबाद 55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 49 रन की साझेदारी की।

भारतीय कप्तान ने नवीन-उल-हक पर चौका लगाकर 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 85 मीटर लंबा छक्का लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 483 मैच (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय) में 553 छक्के लगाये है। रोहित के नाम 453 पारी में 556 छक्के है। रोहित ने 18वें ओवर में नबी के खिलाफ चौका और एक रन लेकर 63 गेंद में अपना शतक पूरा किया। विश्व कप में रोहित का यह रिकॉर्ड सातवां शतक है। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के छह शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा तो विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक लगाकर कपिल देव को भी पछाड़ दिया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required