क्यों हुआ था अचानक फेसबुक, इंस्टा और थ्रेड बंद ?
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja
बीते दिन पांच मार्च 2024 की शाम को व्हाट्सएप को छोड़ मेटा की सभी सेवाएं अचानक ठप हो गईं थीं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड के यूजर्स करीब डेढ़ घंटे तक परेशान रहे, लेकिन सेवाएं बहाल हुईं, लेकिन अभी तक इसके पीछे की वजह नहीं समझ पा रहे लोग। मेटा ने अभी तक इसका कोई सटीक कारण नहीं सामने साझा किया है। आउटेज के दौरान यूजर्स की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी। इसके अलावा कईयों के अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो रहे थे।
इस आउटेज पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने तंज कसा और कहा कि यदि आप यह पोस्ट देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारी सेवाएं ठीक हैं और हमारा सर्वर सही से काम कर रहा है। मेटा के इस आउटेज के पीछे साइबर अटैक का कारण बताया जा रहा है। कई एक्सपर्ट ने कहा है कि कुछ दिन पहले अमेरिका में जो साइबर अटैक हुआ था, यह आउटेज भी उसी का हिस्सा हो सकता है? लेकिन ये हुआ क्यों ?
हो सकता ऐसा भी –
पता हो कि भारत में सिर्फ फेसबुक, इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर और थ्रेड्स डाउन थे लेकिन अमेरिका में कई अन्य कंपनियों की सर्विसेज भी बंद हुईं थीं। डाउनडिटेक्टर और एक एक्स यूजर @gandreou007 के मुताबिक पांच मार्च को अमेरिका में फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम और थ्रेड के अलावा गूगल, यूट्यूब, हनीवेल, वैलोरेंट, व्हाट्सएप, गूगल प्ले-स्टोर, ओ2, एक्स और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की भी सेवाएं ठप हुई थीं। एक दिन बाद मेटा के हुए आउटेज को भी इसी साइबर अटैक से जोड़कर देखा जा रहा है
