कब थमेगा भेड़ियों का आतंक, बीच सड़क झुण्ड में दिखे एक साथ
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
बहराइच जिले के बौंडी थाना इलाके के खैरा बाजार स्थित नहर पुल के पास बीते दिन शुक्रवार की शाम भेड़ियों का झुंड दिखा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखा रहा कि नहर के पास गांव को जाने वाली सड़क पर सात से आठ भेड़ियों का झुंड गन्ने के खेत से निकल कर पहुंच जाता है। यह सड़क के किनारे काफी देर तक रहते हैं। बतादें कि भेड़ियों से थोड़ी दूरी पर एक बाइक सवार बाइक खड़ी कर बैठा दिखा और कुछ ग्रामीण अपनी भैंसों को चराते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। इलाके में शहर से सटे ग्राम पंचायत सिसई हैदर में भी तीन भेड़ियों के देखे जाने की चर्चा जोरों पर रही। लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे। बृहस्पतिवार की रात को भी भेड़िये ने हमला कर एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।शुक्रवार को सुबह 9 बजे खेत में छिपे भेड़िये ने 60 वर्षीय कृपाराम व इनके चार वर्षीय पौत्र सत्यम पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ तेजवापुर अनुष्का श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक तेजवापुर डा अभिषेक अग्निहोत्री, वन विभाग की टीम व कोतवाल देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।