जुए में पैसे हार गया तो युवक ने गंगनहर में लगा दी छलांग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
आत्महत्या के इरादे से आज एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंची गोताखोर पुलिस युवक को बामुश्किल नहर से बाहर निकालकर उसकी जान बचायी। जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिबरहेड़ी में एक युवक के नहर में कूद जाने की 112 पर पुलिस को सूचना मिली। बिना देरी किए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नहर में कूदे युवक की तलाश शुरू की। पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति आसिफ पुत्र इरशाद निवासी गांव मुंडियाकी की मदद से युवक को बाहर निकाला।
युवक का नाम प्रियांशु पुत्र पदम निवासी मेरठ बताया गया है। युवक पैसे हारने के कारण आत्महत्या कर रहा था। युवक को उपचार के लिए रूड़की भेजा गया है।
