रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं पककर तैयार, गेहूं की कटाई और मड़ाई का कार्य हुआ तेज
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं पककर तैयार हो चुकी है। किसान मड़ाई कर अनाज को घरों में सहेजना चाहते हैं। धूप के बीच पछुआ हवा चलते ही गेहूं की कटाई संग मड़ाई का काम तेज हो गया है। किसान जल्द से जल्द मेहनत से तैयार गेहूं की फसल सुरक्षित कर लेना चाहते हैं। सुबह साढ़े पांच से दस बजे तक गेहूं की कटाई चल रही है, जबकि कुछ किसान खड़ी दोपहरिया में भी बोझ ढोने के साथ थ्रेसरिंग का काम कर रहे हैं। खेतों में गेहूं फसल कटने के साथ बोझ बंधा नहीं कि ट्रैक्टर स्वामी थ्रेसर लेकर पहुंच जा रहे हैं। खेत में ही गेहूं की मड़ाई कर दी जा रही है। तड़के खेत में पहुंच कर किसान गेहूं कटाई में लग जा रहे हैं। सात बजे तक खेत में ही चाय पहुंच जा रहा है। मड़ाई के बाद लोग ट्रैक्टर ट्राली से ही भूसा संग गेहूं को घर तक पहुंचा दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि मौसम ने इसी तरह साथ दिया तो अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक कटाई और मड़ाई का काम हो जाएगा।
