उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
उत्तराखंड में एक बार फिर से एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि दो दिनों तक प्रदेशभर का मौसम शुष्क होने की संभावना है लेकिन 5 जनवरी से मौसम करवट लेगा।
देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है,वहीं 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों में बर्फबारी हो सकती है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।
