चार जनपदों में मौसम अलर्ट, जाने देश भर का मौसम मिजाज
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
मौसम विभाग से बड़ी खबर आ रही है बदलते मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभाग में 10:00 तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने 12:30 बजे तक 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून,पौड़ी,टिहरी और हरिद्वार के अलग-अलग स्थानो पर यथा- लच्छीवाला, छिद्दरवाला, डोईवाला, ऋषिकेश, शिवपुरी, हरिद्वार, पथरी वन रेंज, घनसाली, कोटद्वार, सहस्त्रधारा, क्लेमेंट टाउन, रायपुर, नरेंद्र नगर, डाडामंडी स्थानो मे तथा इन के आस-पास के क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ तूफान/तेज हवा (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना व्यक्त की है।
देश भर में मौसम प्रणाली:
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू क्षेत्र के ऊपर 3.1 से 7.6 किमी ऊंचाई तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटे के दौरान, असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ भागों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हुईं।
उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक देखी गई।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटे के दौरान, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा संभव है। उत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण कोंकण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड, केरल और पूर्वी गुजरात में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक संभव है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।


