बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र.राज्यपाल ने दी स्वीकृति ।।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

देहरादून: उत्तराखंड राज्य विधानसभा का अगला विधानसभा सत्र 21 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है जिसको लेकर के तैयारी प्रारंभ कर दी गई है इस आशय का पत्र भी उत्तराखण्ड राज्यपाल ने, जारी कर दिया है।उत्तराखंड के राज्यपाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा को उसके वर्ष, 2024 के द्वितीय सत्र के लिए बुधवार, दिनांक 21 अगस्त, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण, जनपद चमोली में आहूत किया है।