30 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, परीक्षाफल समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी हैं। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की तिथि शिक्षा विभाग ने तय कर ली है। आगामी 30 अप्रैल को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के मुख्यालय में सुबह 11.30 बजे 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखंड के करीब 2 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षाफल को लेकर इंतजार खत्म हो जाएगा।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर मुख्यालय में सोमवार को बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई परीक्षाफल समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च को खत्म हो चुकी हैं। इसके बाद अब परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम किया गया। जिसके बाद 30 अप्रैल को परीक्षाफल जारी कर दिया जाएगा।
इस बार प्रदेश में 10वीं कक्षा में 116,379 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। वहीं 12वीं में कुल 94,768 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश में बोर्ड परीक्षार्थी अपने परीक्षाफल को लेकर इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी परीक्षा परिणाम का इंतजार है। इस तरह 30 अप्रैल को इन सभी का इंतजार खत्म होने जा रहा है।
30 अप्रैल को ही वर्ष 2022-23 की द्वितीय परीक्षा सुधार परीक्षा का भी परिणाम जारी किया जाएगा।
