नशे की लत पूरा करने के लिए करते थे झपटमारी, दो गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो झपट्टामारों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मोबाइल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक अमर कॉलोनी निवासी गली नंबर 10 सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी भावेश कुमार पुत्र प्रमोद झा ने पुलिस को महरीर देकर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके भांजे से मोबाइल छीन करले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपा के सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने चैकिंग अभियान भी चलाया। जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपितों को नहर पटरी रेगुलेट पुल के पास से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते साहिल व अतहर निवासीगण मोहल्ला मैदानियन निकट मंडी का कुआं कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार बताए।
बताया कि वे पड़ोसी हैं और सिडकुल में एक कंपनी में कार्य करते हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वे इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
