यूके एसशएसएससी पेपर लीक मामला.मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
UKSSSC परीक्षा घोटाले में प्रकाश में आए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ताबड़तोड़ छापेमारी
हरिद्वार पुलिस, राजस्व विभाग, बिजली विभाग व नगर पंचायत की संयुक्त टीम रही मौजूद
UKSSSC परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के लगे हैं आरोप
उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रायपुर देहरादून में दर्ज किया गया है मुकदमा
आरोपी व उसके परिजनों के संबंध में की जा रही अभिलेखीय जांच
आरोपी के घर पर अवैध बिजली आपूर्ति पाए जाने पर आरोपी के पिता के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुक़दमा दर्ज
जाँच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई
दिनांक 21.09.25 को उत्तराखण्ड में आयोजित UKSSSC की परीक्षा से सम्बन्धित पेपर लीक प्रकरण में जनपद हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र ग्राम बहादरपुर जट आदर्श बाल सदन हरिद्वार से प्रकाश में आये मुख्य आरोपी खालिद निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार की गिरफ्तारी हेतु हरिद्वार पुलिस, राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।
आरोपी के विरुद्व कोतवाली रायपुर देहरादून में मु0अ0सं0 301/25 धारा 11(1)(2)/12(2) भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम निवारण के उपाय अधिनियम पंजीकृत है।अन्य विभागों द्वारा अभियुक्त व उसके परिजनों के सम्बन्ध में अभिलेखीय जांच की जा रही है जिसमे आरोपी के घर पर अवैध बिजली आपूर्ति पाए जाने पर आरोपी के पिता के विरुद्ध धारा 135 विधुत अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।