हरिद्वार के मार्शल आर्ट गेम वुशु के दो खिलाड़ी रूशी कुमारी और राहुल कुमार देहरादून में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
हरिद्वार के मार्शल आर्ट गेम वुशु के दो खिलाड़ी रूशी कुमारी और राहुल कुमार देहरादून में कल 28 जनवरी से शुरू होने वाले 38 में राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं जिससे हरिद्वार के खेल प्रेमियों में उत्साह नजर आ रहा है। यह दोनों खिलाड़ी मार्शल गेम वुशु की राष्ट्रीय कोच और ग्राम मिश्रपुर की रहने वाली आरती सैनी के छात्र हैं। आरती सैनी ने बताया कि रुशी कुमारी पहली बार राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रही है जबकि राहुल कुमार इससे पहले राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके हैं।रूशी के पिता कीर्ति का कहना है कि वह अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश है और उनके परिवार में खुशी का माहौल है
वहीं राहुल कुमार इससे पहले राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया है और अभी दूसरी बार राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे हैं राहुल के पिता लेफ्टिनेंट भगत सिंह का कहना है कि उनके बेटे की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस बार राहुल राष्ट्रीय खेलों में पदक जरूर जीतेंगे राहुल और रूशी कुमारी कई बार राष्ट्रीय वुशू चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हैं और कई पदक जीते है। इन दोनों की कोच आरती सैनी पिछले 12 सालों से मार्शल गेम वुशु की अलख जगाए हुए हैं दोनों खिलाड़ियों का कहना है कि हमें अपनी कोच आरती सैनी पर गर्व है कि वह हमें अभिभावक की तरह खेल सिखाती हैं वही आरती सैनी का कहना है कि उन्हें दोनों खिलाड़ियों के हुनर और खेल प्रतिभा पर पूरा भरोसा है।