सामूहिक दुष्कर्म के अन्य दो आरोपी भी आये पुलिस की गिरफ्त में
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
अब पकड़ में आए दोनों आरोपी निकले नाबालिक
धनपुरा पथरी क्षेत्र में नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म व छत से धक्का देने संबंधी मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को मंगलवार सुबह दबोचने में भी सफलता हासिल कर ली है। पकड़े गए दोनों आरोपित के नाबालिक होने पर मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक दोनों को सरंक्षण में लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
ये था मामला-
धनपुरा पथरी निवासी शिकायतकर्ता ने 9 अगस्त को तहरीर देते हुए बताया कि उसी के गांव के अरविन्द व अन्य 02 युवकों ने शिकायतकर्ता की नाबालिक बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास बने सुनसान मकान में उठाकर ले जाकर पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकडे जाने के डर से उसे मकान की छत से जान से मारने की नीयत से नीचे फेंक दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी थी।
मुख्य आरोपी को भेजा जा चुका है जेल-
शिकायत मिलते ही लगातार अलग अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस टीम घटना के मुख्य आरोपी अरविन्द को पहले ही 10 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज चुकी है।
नाबालिग बोर्ड के सामने किए जाएंगे पेश-
अपराध के नाबालिग आरोपियों के लिए बनाए गए नियम के तहत संरक्षण में लिए गए दोनों किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किए जाएगा।

