भाजपा नेता के दो हत्यारे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपितों को देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर-मंगलौर सीमा पर घेराबंदी कर दोनों को दबोचा। मुठभेड़ में दोनों आरोपित गोली लगने से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से ही दून पुलिस सक्रिय थी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित कर नोएडा और मुजफ्फरनगर समेत कई स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों हत्यारोपी मुजफ्फरनगर से मंगलौर की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपित अजहर त्यागी, निवासी प्रधान पट्टी, बरला, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, की दोनों टांगों और हाथ में गोली लगी। जबकि उसके साथी आयुष कुमार उर्फ सिकंदर, निवासी शामली, के दोनों घुटनों में गोली लगी। दोनों को तत्काल गुरुकुल नारसन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
बता दे कि हत्या बीते बुधवार रात हुई थी, जब भाजपा नेता रोहित नेगी डीबीआईटी चौक के पास अपनी बोलेरो कार में अपने दोस्तों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने सामने से कार के शीशे से सटाकर रोहित नेगी को गोली मार दी थी।
