हरिद्वार में पथरी क्षेत्र में जोरदार धमाका, दो घायल, मची अफरा-तफरी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार की सुबह अचानक जोरदार धावकों में दो लोग घायल हो गए। धमाके के कारण क्षेत्र में अपरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।

घायलो को तत्काल नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद धुंए का गुब्बर उठ गया। सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। धमाकों के करणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि तीन दिन पहले भी थाना श्यामपुर के गाजीवाली में भी एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था। उसमें भी कई लोग घायल हो गए थे।
