रोडवेज बस की चपेट में आकर वाहन सवार दो की मौत, एक गंभीर घायल
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
बस के ओवरटेक करने के प्रयास में दो बाइक और स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। जानकारी पाकर पहुंचे सीओ ने लोगों को शांत किया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह ऋषिकेश डिपो की एक बस हरिद्वार से रुड़की आ रही थी। जैसे ही बस रुड़की-लक्सर हाईवे पर नगला इमरती से आगे पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो आगे चल रही बस को गलत साइड से ओवरटेक करने लगी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान जैसे ही बस ने ओवरटेक किया तो सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आकर तीनों वाहन दूर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलने पर सीओ नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि हादसे में पंकज (28) निवासी ग्राम मथाना थाना खानपुर लक्सर एवं टीकाराम (60) निवासी शिवाजी नगर ढंढेरा की मौत हुई है। जबकि आकाश निवासी मोहनपुरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है।
