नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ दो गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
सिडकुल थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशीले इंजेक्शनों की कीमत पांच लाख रुपये बतायी गई है। दोनों के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमें दर्ज हैं तथा एक गुंडा एक्ट में भी निरूद्ध है।
जानकारी के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सिडकुल थाना पुलिस व सीआईयू की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर जाने वाले रास्ते से चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो लोगों को रोका। तलाशी लेने पर आरोपितों के पास से 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने मामले की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकरं इंजेक्शना की तस्करी अवैध होने की पुष्टी की।
इंजेक्शन बरामदगी के संबंध में आरोपित कोई दस्तावेज नही दिखा पाए। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते रजत सैनी राम निवास डी 328/2 सुभाष नगर गंगनहर रुड़की व राहुल कुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताए। आरोपित रजत के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में गैंगस्टर सहित तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आरोपित राहुल कुमार के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।