आज हेमकुंड साहिब के कपाट होंगे बंद, श्रद्धालु पहुंचे
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan
विश्व प्रसिद्ध् हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट आज बुधवार को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। कपाट दोपहर डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे। इस पावन अवसर के साक्षी बनने के लिए करीब दो हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री हेमकुंड आए हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चमोली जनपद में मंगलवार को ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद आज बुधवार को सुबह मौसम साफ़ है। हेमकुंड साहिब के साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, ठंड भी बढ़ने लगी है।