दहशत फैलाने और धाक जमाने के लिए लेकर चलते थे हथियार, तीन युवक दबोचे
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
दहशत फैलाने और अपनी धाक जमाने के लिए तमंचा, कारतसू और तलवार लेकर निकले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 2 बाइक भी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक खानपुर पुलिस उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी एवं जोच-पड़ताल में जुटी थी। इसी दौरान थाना खानपुर पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की। संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस व एक तलवार बरामद हुई।
पूछताछ में संदिग्धों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि तमंचे और तलवार वह क्षेत्र में दहशत फैलाने और अपनी धाक जमाने के लिए अपने साथ रखते हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते अमन उम्र 21 वर्ष निवासी खानपुर, उज्जवल उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड न. 07 गुर्जर बाड़ी कस्बा लंढौरा, मंगलौर हरिद्वार व विशाल उम्र 22 वर्ष निवासी गोवर्धनपुर थाना खानपुर, हरिद्वार बताए हैं।
