Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • सड़क हादसे में वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन की मौत, एक गंभीर

सड़क हादसे में वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन की मौत, एक गंभीर

Listen to this article

हरिद्वार। दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। हादसा प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर हुआ, जहां मरम्मत कार्य चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी निवासी इब्राहिमपुर, थाना पथरी अपने दोस्त रहमान निवासी अलीपुर, बहादराबाद के साथ देहरादून से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर, जहां हाईवे का मरम्मत कार्य चल रहा था, अर्पित सैनी की कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़ी मशीन से टकराकर पलट गई।

हादसे में कार चला रहे अर्पित सैनी और मौके पर मौजूद मजदूर राजू राय निवासी बंगाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर, आनद सिंह निवासी पश्चिम बंगाल को एम्स ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों के उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।

हादसे में कार सवार रहमान को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required