हत्या का बदला लेने के लिए की थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
चार लाख में हुआ था हत्या का ठेका, दो अभी भी फरार
दो दिन पूर्व जंगल में मिला था मृतक का शव
जनपद के मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम झबीरन के जंगल में चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने खुसा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अभी भी फरार है। हत्या के लिए आरोपितों ने चार लाख में ठेका लिया था। बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड़ को अंजाम दिलाया गया। एसएसपी ने हत्याकांड़ का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी को मंगलौर कोतवाली के ग्राम ग्राम झबीरण जट स्थित शमशान घाट के पास एक युकव का लहुलूहान शव मिला था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान अंकित उम्र 26 वर्ष पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरण मंगलौर के रूप में की थी। मृतक अंकित को पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।
मंगलौर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को स्थानीय मुखबिरों के साथ मिलकर इनपुट खोजे, जबकि अन्य सदस्यों को घटनास्थल के इर्द-गिर्द से डिजीटल एविडेंस इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई। कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मृतक का बैकग्राउंड जांचने एवं जुटाए गए सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर सामने आए कुछ संदिग्ध चरित्रों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दी गई। एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल आला कत्ल को बरामद किया गया।
बेटे की हत्या का बदला बना वजह
एसएसपी ने बताया कि कोतवाली मंगलौर पर कपिल हत्याकांड में दर्ज मुकदमें में आरोपी अंकित (मृतक) जमानत पर चल रहा था। मृतक अंकित के ग्राम कुरडी स्थित अपने घर के सामने से गुजरने पर मृतक कपिल के पिता व मुकदमा संजय सैनी के मन में खुद बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही। अपनी योजना को साकार करने के लिए आरोपी संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से चार लाख में अंकित कुमार की हत्या का सौदा तय किया तथा चार हजार बतौर एडवांस दिए।
पहले कराया नशा, फिर की हत्या-
बताया कि तय योजना के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक अंकित कुमार को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को मरा हुआ समझकर आरोपित मौके से फरार हो गए। हत्यारोपी विकास का पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रहा है।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी, मंगलौर हरिद्वार, दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबन्द सहानपुर उ.प्र0, संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी थान, मंगलौर हरिद्वार बताया गया है। आरोपित विकास के चिालाफ चार मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या मे प्रयुक्त दो चाकू, मृतक का एक जैकेट, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
