मां-बेटी को जिंदा जलाने के प्रयास में तीन गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
दो दिन पहले तीन लोगों ने महिला और उसकी नाबालिग बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया था. इस मामले का पुलिस ने पांच अप्रैल को खुसाला करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के नाम दानिश उर्फ चीकू, इरफान और दानिश उर्फ दीनू है।
आरोप है कि नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले इन तीन लोगों ने विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के पास एक मकान में सामने पेट्रोल डालकर आग लगाई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। इस दौरान आरोपियों ने वहां से गुजर ही महिला और उसकी नाबालिग बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों की सतर्कता के कारण मां-बेटी की जान बच गई थी।
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की मांग भी की थी। पुलिस ने भी पीडि़त महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी, जो आज पुलिस के हाथ आ गए। आरोप है कि तीन युवक नशे में थे। नशे में उन्होंने इलाके में जमकर उत्पात मचाया था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि ये तीनों नशे के आदी युवक आए दिन आतंक मचाए रहते थे। किसी के साथ भी मारपीट और गाली गलौज करना इनके लिए आम बात थी। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
