फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, घबराकर स्कूल भागे अभिभावक
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
हाल ही में दिल्ली एनसीआर में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन अब इस निशाने पर जयपुर के कुछ स्कूल आए हैं। जयपुर के कई बड़े स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए हैं। इनमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और जयपुर में बम धमाकों की बरसी पर मिले इन ईमेल ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। बम निरोधक दस्ते सक्रिय हो गए हैं। स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू हुआ है।
जिन स्कूलों को ईमेल मिले हैं, वहां पुलिस टीमें पहुँची है और जांच शुरू कर दी है। खोजी श्वान दल के साथ पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने स्कूल खाली करवाए और जांच शुरू कर दी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अब तक चार बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना है। बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं।
छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकालकर सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।वहीं, डीसीपी ईस्ट कवियेंद्र सागर ने बताया कि विद्याश्रम, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के मोती डूंगरी और मालपुर ब्रांच के साथ ही माणक चौक स्थित सेंट टेरेसा स्कूल को ई-मेल के जरिए यह धमकियां मिली थी। स्कूलों में तत्काल पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।
