स्कूटी हटाने को लेकर हुआ विवाद, युवती को सड़क पर घसीट कर मारा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद ने सोमवार रात उस समय विकराल रूप ले लिया, जब एक युवती को एक ही परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर बेरहमी पीट डाला। भारी भीड़ के बाद भी पीड़िता की मदद के लिए आगे नहीं आया
ज्वालापुर के सीतापुर क्षेत्र में हाईवे से लगी सर्विस लेन पर एक युवती स्कूटी से गुजर रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक परिवार के कुछ लोगों से उसका मामूली विवाद हो गया। युवती से स्कूटी हटाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते गाली-गलौज में बदली और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद युवती को बालों से पकड़कर घसीटा गया, थप्पड़-घूंसे मारे गए और जमीन पर गिराकर लातों से पीटा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि परिवार के सदस्यों ने फोन कर अपने अन्य परिचितों को भी मौके पर बुला लिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। घटना स्थल पर मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे। कुछ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, लेकिन कोई भी युवती को बचाने नहीं आया।
घटना की सूचना मिलने के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता से शिकायत दर्ज कर ली गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
