हत्यारे कलयुगी बेटे को पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करने के चंद घंटों के भीतर दबोचा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
दिनांक 20/8/2024 को ग्राम धनपुरा में एक युवक द्वारा अपनी मां की हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एक महिला का खून से सना शव मिला। घटनाक्रम के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना के संबंध में मृतका के पति सूरजभान पुत्र जल सिंह निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार ने प्रार्थना पत्र देकर थाना पथरी पर अपने पुत्र सावन के विरुद्ध हत्या का अभियोग (मु.अ.स.- 469/24 धारा- 103(1)BNS) पंजीकृत कराया गया। घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली कि मां व बेटे के बीच में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गयी थी, जिस पर युवक ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया।
प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश एवं हकीकत से पर्दा उठाने के लिए गठित की गई टीम ने लगातार संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिशें देकर दिनांक 21.08.2024 को हत्यारोपी सावन को धनपुरा से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
पूछताछ के दौरान पेशे से मजदूर नवीं पास हत्यारोपी ने बताया कि घर अपने नाम करने के लिए कहने पर उसका अपनी मां से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान मां द्वारा नशे की आदतों और पूर्व में जेल जाने की वजह से ऐसा करने से इन्कार करने पर आरोपी ने तैश में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मृत समझ घर से भाग गया।
पुलिस टीम ने आरोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा व हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट बरामद की। बाद विधिक कार्यवाही आरोपी सावन को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
दर्ज अभियोग-
मु.अ.स.- 469/24, धारा – 103(1)BNS
हत्यारोपी का विवरण-
सावन पुत्र सूरजभान निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
आपराधिक इतिहास-
मु.अ.सं.- 128/23, धारा- 380, 454, 411 भा.द.वि.
बरामदगी-
1- हत्या में प्रयुक्त फावड़ा- 01
2- डंड़ा- 01
3- हत्यारोपी की वारदात के दौरान खून से सनी शर्ट- 01
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष पथरी रवींद्र कुमार
2- उपनिरीक्षक नवीन चौहान (चौकी प्रभारी)
3- उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन
4- उपनिरीक्षक रोहित कुमार
5- कां. दौलत
6- कां. अनिल पंवार
7- कां. जयपाल चौहान
8- का. संदीप राणा