उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात एक बड़े सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
देर रात देहरादून में ओएनजीसी चौक पर हुए एक्सीडेंट का मंजर बेहद ही खौफनाक था। हादसे में कार सवार युवकों के धड़ अलग होकर बिखरे पडे थे। गर्दन धड़ से अलग कटकर सड़क पर पड़ी थी तो दूर तक मांस के लोथेड़े बिखरे पड़े थे। मौके का मंजर विचलित कर देने वाला था।
हादसे की वजह अभी पता तो नहीं चली है लेकिन माना जा रहा है कि ओवर स्पीड इस हादसे का कारण बनी। जिस तरह से कार के परखच्चे उड़े हैं उससे कार के हाई स्पीड़ होने की बात से इंकार नहीं किया जा रहा है। मरने वाले छात्र दिल्ली और हिमाचल के बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात एक बड़े सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा ओएनजीसी चौक के पास ट्रक और इनोवा कार के बीच हुई टक्कर के बाद हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को किसी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी छात्र थे। इनमें हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। दून हॉस्पिटल में पांच शव पहुंचे। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे।
