नौकरानी सर्राफा कारोबारी परिवार को बेहोश कर लाखों के जेवरात लेकर हुई फरार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
*सर्राफा कारोबारी ने दोनों नौकरानियों को दिल्ली की एजेंसी से किया था हायर
*घटना के वक्त घर में सिनियर सिटीजन कारोबारी दम्पति व दो पौते थे मौजूद
*बडी बहु व उसकी बेटी थी घर से बाहर, छोटी बहु पति के साथ थी शोरूम
*दोनों पौतो को भी बनाया शिकार, छोटे पौते को मैंगी में खिलाया नशीला पदार्थ
कोतवाली ज्वालापुर आर्यनगर स्थित आरके एन्क्लेव निवासी सर्राफा कारोबारी दम्पति और दो पौतों को घर की नौकरानी ने बीती देर शाम खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर घर में रखे लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सर्राफा कारोबारी दम्पति समेत चार लोगों को अनन-फनन में उपचार के लिए शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने परिवार के चारों सदस्यों को उपचार के लिए हॉयर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।
सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला हॉस्पिटल पहुंचे। जिन्होंने रिश्तेदारों से घटना की जानकारी जुटाई। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नौकरानी कितना माल लेकर फरार हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सर्राफा करोबारी का शहर में बीसीवाई ज्वैलर्स के नाम से दो शोरूम बताये जा रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम आरके एन्कलेव आर्यनगर ज्वालापुर निवासी यशपाल मल्होत्रा उम्र करीब 70 वर्ष, पत्नी जीत मल्होत्रा, पौते अभियान मल्होत्रा उम्र करीब 11 वर्ष और पौते शिवा मल्होत्रा उम्र करीब 4 वर्ष को घर की दो नौकरानियों ने खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर घर से लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गयी। घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब सर्राफा कारोबारी की बेटी लवली निवासी हरिलोक ज्वालापुर अपनी मां से मिलने घर पर पहुंची। लवली ने अपनी मां और पिता समेत दोनों भतीजों की हालत देखकर दोनों भाईयों, पडौसियों समेत रिश्तेदारों को मामले की जानकारी दी। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गयी। परिवार के चारों सदस्यों को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए तत्काल शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।

बताया जा रहा हैं कि परिवार के चारों सदस्यों की हालत को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को उपचार के लिए हॉयर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार परिवार के सदस्यों को उपचार के लिए सनर्जी हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना पर ज्वालापुर पुलिस समेत एसपी सिटी पंकज गैरोला ने हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। घटना के बाद से घर की दोनों नौकरानियां गायब है। सीसीटीवी फूटेज खंगालने पर दोनों नौकरानियां वहां से जाती नजर आ रही है। बताया जा रहा हैं कि सर्राफा कारोबारी परिवार ने दोनों नौकरानियों को दिल्ली की एजेंसी से हायर किया था। जोकि कुछ समय पूर्व ही घर पर आई थी। लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि नौकरानियां घर से कितना माल लेकर फरार हुई है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि घर की दो नौकरानियों ने परिवार के चार सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया है। आरोपी दोनों नौकरानियां फरार है। लेकिन अभी तक कह पाना मुश्किल हैं कि नौकरानियां घर से कितना माल लेकर फरार हुई है। परिवार के होश में आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दोनों आरोपी नौकरानियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

भतीजे योगेश मल्होत्रा ने बताया कि उनके चाचा यशपाल मल्होत्रा के दो बेटे सन्नी मल्होत्रा और मन्नी मल्होत्रा है, दोनों की शादियां जो चुकी हैं और दोनों बेटे एक साथ चाचा-चाची के साथ ही रहते है। परिवार ने कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली की एजेंसी से दोनों नौकरानियों को हायर किया था। दोनों नौकरानियां घर पर ही रहती थी। घटना वाले दिन उनका बडा बेटा सन्नी मल्होत्रा अपने ज्वैलर्स के शोरूम पर था और उसकी पत्नी किसी काम के सिलसिले में बाहर गयी थी और बेटी ट्यूशन गयी थी। जबकि छोटा बेटा और उसकी पत्नी दूसरे ज्वैलर्स के शोरूम पर था।


आरोपी नौकरानियां
उन्होंने बताया कि घर में चाचा-चाची और छोटे बेटे मन्नी मल्होत्रा के दोनों बेटे मौजूद थे। इसी बात का फायदा उठाकर नौकरानियों ने उनके शाम के खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। जिसकी जानकारी उनकी चचेरी बहन लवली के घर पहुंचने पर हुई और उसके द्वारा घटना की जानकारी आसपास के लोगों समेत रिश्तेदारों को दी। योगेश मल्होत्रा ने बताया कि उनकी चचेरी बहन लवली ने जानकारी दी कि जब वह घर पहुंची तो छोटे भतीजे ने बताया कि उसको नौकरानी ने खाने के लिए मैगी दी थी, जिसके बाद उसके सिर में दर्द हो रहा हैं इतना कहते ही वह बेहोश हो गया। जब चाचा-चाची और बडे भतीजे के पास पहुंची तो वह भी अचेत हालत में मिले। जिसके बाद परिवार केे चारों सदस्यों को हॉस्पिटल लाया गया।