Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • पत्रकार निर्भीकता से अपने मिशन को निभाता है

पत्रकार निर्भीकता से अपने मिशन को निभाता है

Listen to this article


Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी ने ली शपथ

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी को बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग एवं मुख्य अतिथी महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, मेयर किरण जैसल एवं विधायक रवि बहादुर ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया। नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व महामंत्री दीपक मिश्रा ने अतिथीयों का फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि पत्रकार समाज निर्भीकता से अपने मिशन को निभाता है। सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ कमीयों को भी खबरों के माध्यम से उजागर करता है। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितयों को खबरों के माध्यम से प्रदर्शित कर जनता को आईना दिखाने का काम भी करता है।

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया का अहम रोल है। विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार जिम्मेदारी से अपने दायित्व को निभा रहे हैं। प्रेस क्लब के माध्यम से आम जनता को अपनी राय और विचारों को व्यक्त करने का अवसर मिलता है। महापौर किरन जैसल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का बधाई देते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को उठाने और जनसमस्याओं का समाधान करने में चौथे स्तंभ मीडिया की निर्णायक भूमिका है।

नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महासचिव दीपक मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब और पत्रकारों के हितों में योगदान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के हितों को ध्यान में रखकर ईमानदारी से काम किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र कन्नौजिया, रजनीकांत शुक्ल, सुनील दत्त पांडे, आदेश त्यागी, बृजेंद्र हर्ष, गुलशन नैय्यर, संजय आर्य, संजय श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा, महासचिव डा.प्रदीप जोशी ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर मनोज खन्ना, संजीव शर्मा, रतनमणि डोभाल, कौशल सिखोला, विक्रम छाछर, अहसान अंसारी, कृष्णकांत त्रिपाठी, दीपक नौटियाल, सुनील पाल, अविक्षित रमन, राव रियासत पुंडीर, संदीप शर्मा, संदीप रावत, विकास झा, श्रवण झा, रोहित सिखौला, कुलभूषण शर्मा, शैलेंद्र ठाकुर, राधिका नागरथ, कुमकुम शर्मा, हिमांशु द्विवेदी, सुभाष कपिल, महेश पारिख, मयूर सैनी, संजय रावल, अमित गुप्ता, शिवा अग्रवाल, नरेश गुप्ता, वैभव भाटिया, अमरीश, राजकुमार, जहांगीर मलिक, हरीश, पूर्व सभासद हेमा मिश्रा, भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, पार्षद भूपेंद्र कुमार, सपनाश्री, ओमपाल राठीसहित बड़ी संख्या में पत्रकार व अतिथी मौजूद रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required