Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • हर की पौड़ी से राम जय घोष के साथ भव्य श्री राम रथ यात्रा का हुआ शुभारम्भ

हर की पौड़ी से राम जय घोष के साथ भव्य श्री राम रथ यात्रा का हुआ शुभारम्भ

Listen to this article

“जगह जगह लोगो ने पुष्पवर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman

हरिद्वार। विचार जागृति मंच एवं विश्व हिंदू सनातन धर्म ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में श्रीराम रथ यात्रा का शुभारंभ हर की पौड़ी पर एकम्स कम्पनी के डायरेक्टर के धर्मपत्नी अर्चना जेन ने बाल्यकाल रूप राम लला का पुष्पवर्षा तथा माँ गंगा का पूजन कर किया, इस दौरान गंगा पूजन मे विधायक मदन कौशिक, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित बाबा हठयोगी,महंत ऋषिश्वरानंद, महंत रूपेंद्र प्रकाश, महंत मुरलीदास महाराज, डॉक्टर महेन्द्र आहूजा, विशाल चौहान,शामिल हैं, इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि बरसों की प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम लला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं करोड़ो सनातन प्रेमियों के लिए यह गौरव का पल है। हर की पौड़ी से प्रारंभ हुई श्रीराम रथ यात्रा हरिद्वार सहित विश्व भर में धर्म का सकारात्मक संदेश प्रसारित करेगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिवस पर सभी भारतवासी इस ऐतिहासिक क्षण को दीपावली उत्सव के रूप में मनायें,बाबा हठयोगी एवं स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति की आत्मा में प्रभु श्रीराम का कण-कण विराजमान है। हजारों बलिदानों के बाद अयोध्या में भव्य रूप से श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हम सभी के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है। संत समाज अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य रूप से संपन्न कराएगा। श्रीराम रथ यात्रा के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पवित्र हर की पौड़ी का गंगाजल अयोध्या पहुंचाया जाएगा। धर्मनगरी के लिए गौरवान्वित एवं ऐतिहासिक क्षण है विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा एवं समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तत्वाधान में हिंदू तीर्थों का लगातार विकास हो रहा है। हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ के उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हैं। श्रीराम रथ यात्रा के माध्यम से प्रत्येक भारद्वासी के हृदय में प्रेम एवं स्वाध्याय की भावना जागृत करना ही मूल उद्देश्य है। अयोध्या में निर्मित प्रभु श्री राम का मंदिर विश्व एवं विश्व वंदनीय होगा रथ यात्रा मे जगह जगह पुष्पवर्षा मे मुख्य रूप से आरएसएस प्रचारक पदम् सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, मुकेश अग्रवाल, विनीत धीमान,कुलदीप खंडेलवाल,संदीप अरोड़ा,पार्षद परमेंदर गिल, पार्षद सुनील गुड्डू, पार्षद सुरेश शर्मा मिंटू पंजवानी, आशुतोष शर्मा, अनिल भारती, आदि शामिल रहे इस दौरान राम रथ आयोजन समिति मे रजत अग्रवाल (उपाध्यक्ष) गौरव चक्रपानी (कोषाध्यक्ष) अनिल शर्मा (संगठन मंत्री) अभिषेक भारद्वाज, शोभित भारद्वाज, मनोज चौहान,सुषमा मिश्रा,सुदेश रावत,आदि मौजूद रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required