Search for:
  • Home/
  • Accident/
  • गर्मियों की छुट्टी मनाने जा रहा था परिवार; माता-पिता…बहन समेत 6 की मौत, 3 भाइयों के सिर से उठा मां-बाप का साया

गर्मियों की छुट्टी मनाने जा रहा था परिवार; माता-पिता…बहन समेत 6 की मौत, 3 भाइयों के सिर से उठा मां-बाप का साया

Listen to this article


Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग पर हुआ हादसा गहरा जख्म दे गया, इस हादसे में पिता महेश-पत्नी पार्वती और बेटी कविता समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं उनके तीन बेटों समेत 7 घायल हो गए। देर रात सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन में 13 लोग सवार थे।

मूलरूप से भदकोट निवासी 40 वर्षीय महेश चंद्र परगाई सिडकुल में नौकरी करते थे। वह सिसौना सितारगंज में (पत्नी, बेटी, तीन बेटे) छह सदस्यीय परिवार के साथ रहते थे। बच्चों के स्कूल की छुट्टी पड़ी तो उनकी पत्नी पार्वती ने परिवार के साथ भदकोट जाने का प्लान बनाया। बुधवार को दपंती अपने चार बच्चों के साथ सितारगंज से हल्द्वानी बस से आए। यहां से मैक्स वाहन (UK04TA4243) में बैठकर भदकोट के लिए रवाना हो गए। ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग से दो किमी पहले खनस्यू बाजार से आगे मैक्स खाई में गिर गई। इस हादसे में महेश चंद्र परगाई, पत्नी पार्वती परगाई और बेटी कविता परगाई समेत 6 लोगों की मौत हो गई। उधर इनके तीन बेटे पंकज परगाई, मनोज परगाई और लोकेश परगाई समेत 7 घायल हो गए। देर रात सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर घायलों को हल्द्वानी लाने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी हल्द्वानी पहुंचे और उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को भी मौके पर बुला लिया। सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी सात घायलों को लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृतकों के नाम –

इस हादसे में वाहन चालक 30 वर्षीय भुवन चंद्र भट्ट पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी खनस्यू, 38 वर्षीय उमेश परगाई पुत्र हरीश परगाई निवासी भद्रकोट, 36 वर्षीय महेश चंद्र परगाई पुत्र रमेश चंद्र परगाई निवासी भद्रकोट, 33 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट, 13 वर्षीय कविता परगाई पुत्री महेश चंद्र परगाई निवासी भद्रकोट, 13 वर्षीय ममता भट्ट पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी की मौत हो गई। वहीं घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे।


घायलों के नाम-

1- पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश चंद्र परगाई परगाई निवासी भद्रकोट
2- मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र महेश चंद्र परगाई परगाई निवासी भद्रकोट
3- लक्की परगाई 07 वर्ष पुत्र महेश चंद्र परगाई परगाई निवासी भद्रकोट
4- कमला देवी 50 वर्ष निवासी पुटपुड़ी
5- खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र पत्नी केशवदत्त निवासी पुटपुड़ी
6- किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद निवासी पश्यां
7- ललित मोहन 40 वर्ष पुत्र भोला दत्त निवासी पश्यां

गौलापार बेटी के घर नामकरण में शामिल होने बेटी के साथ आई थी कमला

पुटपुड़ी निवासी कमला देवी ने अपनी एक बेटी की शादी यहां कुंवरपुर गौलापार में की है। उसके पुत्री होने पर नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए कमला देवी अपनी छोटी बेटी ममता भट्ट वर्ष के साथ सोमवार को गौलापार आई थी। मंगलवार को नामकरण संस्कार हुआ। बुधवार को ये लोग मैक्स वाहन में सवार होकर पुटपुड़ी जा रहे थे। हादसे में कमला देवी की बेटी ममता की मौत हो गई। कमला देवी बताती हैं कि उसकी बेटी ममता कह रही थी कि मां आज नहीं जाते हैं कल चलेंगे। अगर मैंने उसकी बात मान ली होती तो आज ममता जिंदा होती।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required