प्रधानमंत्री की बैठक को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
आगामी 28 अगस्त को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित है। जिसमे प्रगति पोर्टल में परिलक्षित 03 परियोजनाओं- भारत नेट, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, देवबंद-रुड़की न्यू लाइन के साथ अमृत-2, पीएम आयुष्मान भारत कार्यक्रमों तथा 01 ग्रीवेन्स रीड्रेशल जल जीवन-मिशन आदि प्रकरणों के अपडेट की जानकारी देनी है। इसके मद्देनजर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने सभी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रकरणों को त्वरित गति से पूर्ण करने तथा लम्बित परियोजनाओं से सम्बन्धित मुद्दों को 28 अगस्त से पूर्व निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा, शहरी विकास, लोक निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, पंचायती राज, ऊर्जा, विद्यालयी शिक्षा, परिवहन, महिला सशक्तिकरण तथा पेयजल विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।