Search for:
  • Home/
  • Asia Cup 2025/
  • सुपरओवर थ्रिलर: अर्शदीप और सूर्यकुमार ने दिलाई भारत को जीत

सुपरओवर थ्रिलर: अर्शदीप और सूर्यकुमार ने दिलाई भारत को जीत

Listen to this article

41 साल में पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज कर दीं। भारत और श्रीलंका का यह मैच 20-20 ओवरों के बाद टाई हो गया और नतीजा सुपरओवर में निकला, जहां अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के शॉट से भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। अब खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने होंगे।

मैच का रोमांच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 202 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 61, तिलक वर्मा ने नाबाद 49 और संजू सैमसन ने 39 रन की उपयोगी पारी खेली। यह स्कोर टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर भी रहा।

जवाब में श्रीलंका ने भी पांच विकेट पर 202 रन बनाकर मैच को सुपरओवर तक खींच दिया। पथुम निसंका (107 रन) और परेरा (58 रन) ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे, लेकिन टीम केवल 2 रन ही बना सकी और मैच बराबरी पर छूटा।

सुपरओवर का ड्रामा

सुपरओवर में श्रीलंका ने मात्र 2 रन ही बनाए। अर्शदीप सिंह ने कुसल परेरा और दासुन शनाका को जल्दी निपटा दिया। भारत को जीत के लिए आसान सा 3 रन का लक्ष्य मिला और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर तीन रन पूरे कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

ऐतिहासिक फाइनल तय

इस जीत के साथ भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया, जहां रविवार को उसका सामना पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required