Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • गन्ना आयुक्त, उत्तराखण्ड के सेवानिवृत होने से पूर्व हरिद्वार जिले के गन्ना विभाग द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया

गन्ना आयुक्त, उत्तराखण्ड के सेवानिवृत होने से पूर्व हरिद्वार जिले के गन्ना विभाग द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman

रुड़की । गन्ना आयुक्त, उत्तराखण्ड के सेवानिवृत होने से पूर्व हरिद्वार जिले के गन्ना विभाग द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में जिले की विभिन्न गन्ना समितियों के पदाधिकारी,अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए, सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रुड़की में देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान के दौरान गन्ना आयुक्त, उत्तराखण्ड हंसादत्त पांडेय ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी का भरपूर प्रेम मिला और सभी ने मिलकर विभाग को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रयास किया गया कि किसानों की बेहतरी के लिए कार्य किया जाए। अब किसानों की मांग गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की है जिसके लिए समिति का गठन हुआ है और उम्मीद है कि अच्छा दाम किसानों को गन्ने का मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री डिजिटल इंडिया की बात कहते हैं इसलिए गन्ना विभाग में डिजिटल इंडिया दिखना चाहिए और यह खेत तक नजर आना चाहिए इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने प्रयास किया कि अधिकतर कार्य कंप्यूटर और डिजिटल माध्यम से किया जाएं। सहायक गन्ना आयुक्त देहरादून आशीष नेगी ने कहा कि अब से ढाई वर्ष पूर्व किसानों की कई समस्याएं थी लेकिन उसमें से अधिकतर समस्याएं एक झटके में दूर हो गई हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों की कई समस्याएं भी उनके द्वारा दूर की गई। सहायक चीनी आयुक्त सुप्रिया मोहन ने कहा गन्ना आयुक्त ने सभी के साथ तालमेल बनाकर कार्य किया,वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि गन्ना आयुक्त के ढाई वर्षों के कार्यकाल में गन्ना विभाग ने काफी उन्नति की। इस दौरान जहां गन्ना पर्चियां ऑनलाइन हुई तो वहीं सर्वे भी आधुनिक रूप से किया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं का भी समाधान हुआ। गन्ना विकास समिति लिब्बरहेडी के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने कहा कि गन्ना आयुक्त ने हमेशा किसान प्रतिनिधियों, किसानों और कर्मचारियों की समस्याओं को शांत मन से सुना और उसका समाधान भी किया तथा उनके कार्यकाल में चीनी मिलों की स्थिति में भी सुधार हुआ है। कार्यक्रम का संचालन ज्येष्ठ खन्ना विकास निरीक्षक लक्सर दिग्विजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में गन्ना समिति इकबालपुर के अध्यक्ष सुंदर सैनी, लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, ज्वालापुर के चेयरमैन वीरेश चौहान,अतुल त्यागी, गन्ना आयुक्त की धर्मपत्नी चंद्रा पांडे, प्रदीप वर्मा, गौतम नेगी , मुकेश चौधरी,जोध सिंह, आनंद सिंह ,सूरजभान, अरविंद शर्मा ,अंकुर शर्मा , समय सिंह, सुजयेश नवानी समेत सभी चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधक एवं गन्ना विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required